बुखार को लेकर स्कूल, यूनिवर्सिटी या कॉलेज में अनुपस्थिति के लिए अवकाश प्रार्थना पत्र

मित्रों, इस पोस्ट में मैंने नीचे कुछ प्रार्थना पत्र दिए हैं, जो आप कभी बीमार रहने पे जैसे कि बुखार, झुखाम, डायरिया इत्यादि होने पर स्कूल/कॉलेज में लगाकर अवकाश प्राप्त करके घर पर विश्राम कर सकते हैं।


सेवा में,
श्री प्रधानाचार्य जी,
अपने स्कूल/कॉलेज/यूनिवर्सिटी का नाम, शहर का नाम,
विषय – बुखार आने के कारण अनुपस्थिति के लिए अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र
आदरणीय महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं पिछले दो दिनों, दिनांक________ अस्वस्थ चल रहा हूँ। डॉक्टर को दिखाने पर यह पता चला कि मेरे वायरल फीवर है जिसकी वजह से उन्होंने मुझे आगामी तीन दिनों तक आराम करने की सलाह दी है, इस कारण से मैं आपसे दिनांक________ से दिनांक________ तक विद्यालय आने में असमर्थता हेतु अवकाश चाहता हूँ। अतः मेरी
आप से यही प्रार्थना है कि मुझे दिनांक________ से दिनांक________, 3 दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें मैं आपका बहुत बहुत आभारी रहूँगा।


सेवा में,
श्री/श्रीमती प्रधानाचार्य जी,
विषय: स्वस्थ न रहने की वजह से 4 दिन के अवकाश पाने हेतु प्रार्थना पत्र
आदरणीय महोदय/महोदया,

सादर निवेदन है कि मेरी तबियत पिछले चार दिन से कुछ असहज चल रही थी, जिसके उपरांत डॉक्टर/चिकित्सक
को दिखाने पर यह पता चला कि मेरे वायरल बुखार और डायरिया है। इस कारण से डॉक्टर ने मुझे 4 दिन आराम
करने और दवा लेने की सलाह दी है।
आदरणीय महोदय, इस हेतु आपसे मेरी विनम्र प्रार्थना है कि मुझे दिनांक_________ से दिनांक________, 4 दिनों का अवकाश देने की कृपा करें। मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।


उम्मीद करता हूँ दोस्तों कि पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी और आपको आपकी समस्या का समाधान मिल गया होगा। अगर आपको कोई शंका हो तो नीचे कमेंट करके बेझिझक मुझसे पूछ सकते हैं।

Leave a Comment