भारत के सबसे अमीर व्यक्ति एवं बिजनेसमैन गौतम अडानी जी, हाल ही में दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे। कुछ समय से उनकी संपत्ति में नुकसान होने की वजह से उनकी यह पोज़ीशन डिस्टर्ब होती नजर आ रही थी। अभी बुधवार को उनकी कुल संपत्ति (नेट वर्थ) में $6 बिलियन (4897.6 करोड़ भारतीय रूपए) और शुक्रवार को $20.8 बिलियन (करोड़ भारतीय रूपए) की घटत हुई है और इस नुकसान की वजह से वह दुनिया के दूसरे से सातवें सबसे अमीर हो गए हैं।
गौतम अडानी नहीं रहे विश्व के दूसरे सबसे रईस

हिंडनबर्ग रिसर्च; यू०एस० की एक वित्तीय (finance) शोध कंपनी है। यह कंपनी मार्केट में मौजूद कंपनियों व आंकड़ों पे रिसर्च करके रिपोर्ट तैयार करती है। इस कंपनी ने अडानी ग्रुप/एंटरप्राइजेज पे एक खराब रिपोर्ट प्रस्तुत करी जिसका असर ये हुआ कि पिछले हफ्ते अडानी ग्रुप की शेयर मार्केट पोजीशन में तेजी से गिरावट आने लगी है। इसी कारण अडानी ग्रुप के फाउंडर श्री गौतम अडानी जी विश्व के तीसरे शीर्ष अमीर की कुर्सी से फिसलकर, दुनिया के सातवें सबसे अमीर के रूप में स्थापित हो चुके हैं।
इस साल की शुरुआत अभी तक के आंकड़ों के अनुसार; अडानी ग्रुप के लिए अच्छी नहीं रही है। साल 2023 में अभी तक कुल $27 बिलियन (220454.3 करोड़ भारतीय रुपए) की गिरावट अडानी जी की नेट वर्थ में हो चुकी है।
गौतम अडानी की नेट वर्थ में दिनांक – 25/1/23 बुधवार व दिनांक – 27/1/23 शुक्रवार को भारी कमी आई। बुधवार को $6 बिलियन व शुक्रवार को $20.8 बिलियन की चोट पहुंची।
अडानी ग्रुप के शेयर बेचे जाने की वजह से अभी तक अगर कंपनी का पूरा नुकसान माने तो लगभग $51 बिलियन (4.2 लाख करोड़ भारतीय रुपए) की गिरावट हो चुकी है।
सितंबर 2022 में गौतम अडानी $ 147 बिलियन की कुल संपत्ति के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने थे।
कुछ अन्य प्रश्न
गौतम अडानी कौन हैं ?
गौतम अडानी भारत देश के एक बड़े बिजनेसमैन हैं, इनकी कंपनी अडानी ग्रुप एक बड़ी कंपनियों का समूह है। जनवरी 2023 के अनुसार यह भारत के सबसे रईस व्यक्ति एवं विश्व के सातवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।