माँ के भाई, मामा को इंग्लिश में क्या कहते हैं? रिश्तों के अंग्रेजी में नाम – पूरी सूची

मित्रों, इस पोस्ट में हम तरह तरह के रिश्तों के नामों का हिंदी से अंग्रेजी यानि कि इंग्लिश अनुवाद जानेंगे। यहाँ हम हिंदी शब्दों जैसे मामा, फूफा, चाचा, बाबा, पापा, मम्मी, चाची, ताऊ, मामी, बुआ, मौसी, मौसा, भाई, बेहन, चचेरे रिश्तें, करीबी रिश्तेदार, दोस्त, मिलनेवाला आदि का अंग्रेज़ी (इंग्लिश) अनुवाद जानेंगे।

मामाMaternal Uncle
माँ का भाईMother’s brother
देवरBrother-In-Law
ननदSister-In-Law
रिश्तों के अंग्रेज़ी में नाम

सभी रिश्तों के नाम अंग्रेजी-इंग्लिश में

रिश्तेदारों परिवार संबंधियों की फोटो
रिश्तेदार-परिवार ग्रुप फोटो

मुख्य परिवार वालों, रिश्तेदारों व सम्बन्धियों के हिंदी नामों का अंग्रेजी अनुवाद

रिश्ते का नाम हिंदी मेंName of Relation in English
पापाFather
मम्मीMother
बाबा/दादाGrand Father
दादीGrand Mother
ताऊ/बड़े पापाElder Uncle
चाचाUncle
भाईBrother
बहनSister
चचेरा भाईCousin Brother
चचेरी बहनCousin Sister
फूफाPaternal Uncle
(husband of father’s sister)
बुआPaternal Aunt
(father’s sister)
मामाMaternal Uncle
मामीMaternal Aunt
नानाMaternal Grand Father
नानीMaternal Grand mother
ममेरी भाईCousin Brother
(Maternal)
ममेरी बहनCousin Sister
(Maternal)
फुफेरा भाईCousin Brother
फुफेरी बहनCousin Sister
मौसाMaternal Uncle
(husband of mother’s sister)
मौसीMaternal Aunt
(mother’s sister)
पर नानाMaternal Great grand father
पर नानीMaternal Great grand mother
पर दादाPaternal Great grand father
पर दादीPaternal Great grand mother
Main relatives names in hindi-english

दोस्तों, तो ये थे करीब 20-25 मुख्य रिश्तेदारों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में, अब बात करेंगी कुछ अन्य सगे सम्बन्धियों, रिश्तों, रिश्तेदारों, स्टाफ, मिलने वालों व परिवार वालों के नाम। (family rishton ke naam english mein)

  • दोस्त/मित्र – Friend
  • मिलनेवाला – acquaintance
  • जाननेवाला – acquaintance
  • साला – Brother-in-Law
  • साली – Sister-in-Law
  • देवर – Brother-in-Law
  • देवरानी – Sister-in-Law
See also  यूनिसेफ (UNICEF): अच्छे भविष्य की ओर

यह भी जानें: कंप्यूटर माउस किसने बनाया | सोशियोलॉजी का अर्थ हिंदी में क्या है?

अगर आप किसी शब्द का हिंदी या अंग्रेजी अनुवाद पूछना चाहते हो तो नीचे कँनेट करके पूछ सकते हो।

Leave a Comment