इस पोस्ट में ऑनलाइन सस्ते में फ्लाइट टिकट बुक करने का तरीका बताया गया है। इस तरीके से आप घरेलू व अन्तर्राष्ट्रीय दोनों प्रकार के हवाई जहाज के टिकट सस्ते में खरीद पाएंगे। यहाँ बताया गया तरीका इंटरनेट पर सबसे ज़्यादा सस्ती फ्लाइट टिकट खोजने के लिए बहुत ही कारगर है।
सस्ते दामों में फ्लाइट टिकट बुक करने की बेस्ट ट्रिक – Cheapest
दोस्तों, फ्लाइट टिकट बुक करना तो बहुत ही आसान है पर दिक्कत इस बात की रहती है कि कहीं आप जिस वेबसाइट से टिकट बुक कर रहे हैं, वह आपको टिकट महंगा तो नहीं दे रही है। दरअसल, जब आप ऑनलाइन विभिन्न फ्लाइट टिकट बुकिंग वेब साइटों पर जाएंगे तो आप पाएंगे कि समान (same) फ्लाइट टिकट का मूल्य अलग-अलग वेबसाईटों पर अलग अलग है। ऐसा तमाम प्रकार के चल रहे ऑफरों और डिस्काउंटों के कारण होता है। इस मुसीबत का निवारण है एक ऐसी वेबसाइट जहाँ आप समान टिकट के लिए विभिन्न टिकट बुकिंग साइटों पे उपलब्ध प्राइस की तुलना (compare) कर सकें और अपने लिए बेस्ट रेट वाली टिकट काउंटर वेबसाइट चुन सकें।
तो, ऐसी कुछ बेस्ट वेबसाइटें जहाँ आप समान टिकट का मूल्य की तुलना (compare) कर सकते हो हैं – (best flight fare comparison websites):

ऑनलाइन सस्ते फ्लाइट टिकट बुक करें – स्टेप्स गाइड (Steps)
- सबसे पहले किसी एक फ्लाइट टिकट की तुलना करने वाली वेबसाइट पर जाएं, हम यहाँ skyscanner.co.in को चुन रहे हैं।
- अब यहाँ पर आप अपनी फ्लाइट के विवरण भर दें।
- जैसे –
- राउंड ट्रिप: आने जाने दोनों तरफ की फ्लाइट
- वन वे: केवल जानें या एक साइड की फ्लाइट
- मल्टी सिटी: कई अलग अलग शहरों से आने जाने के लिए। जैसे- कलकत्ता से आज
दिल्ली, फिर जम्मू और तब वापस कलकत्ता। - डिपार्ट/डिपार्चर/फ्लाइंग फ्रॉम: जहाँ से फ्लाइट पकड़नी हो, एयर पोर्ट या शहर का नाम
- अराइवल/फ्लाइंग टू: जहाँ फ्लाइट से जाना या उतरना हो
- डेट जाने की
- डेट आने की
- पर्सन/नंबर ऑफ ट्रैवलर: यात्रियों की संख्या जिनके लिए टिकट बुक करना हो
- क्लास: इकोनॉमी, प्रीमियम इकोनॉमी, बिज़नेस या फर्स्ट क्लास
- जैसे –
- अब आपके सामने उपलब्ध फ्लाइटों की पूरी लिस्ट आ जाएगी। यहाँ पर उन फ्लाइटों का जरूरी विवरण जैसे आने-जाने का समय, एयरलाइन कंपनी का नाम एवं टिकट का मूल्य आदि दिया हुआ रहेगा।

(फ़िल्टर्स का इस्तेमाल करके आप इस लिस्ट को अपनी जर्रूरत के अनुसार और भी ज़्यादा ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं)
- अब आप अपने मतलब की फ्लाइट उस लिस्ट में से चुनकर जैसे ही उस पर क्लिक करेंगे तो ज्यादातर जितनी भी टिकट बुकिंग साइट्स पर उस फ्लाइट को बुक करने की सुविधा होगी, वो सभी डिस्प्ले होने लगेंगी, अपने-अपने टिकट मूल्य किराये के साथ और साथ ही उन पर उपलब्ध डिस्काउंट की भी जानकारी आप यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।
(कभी कभी कुछ साइट उपलब्ध नहीं होती है तो एक बार मैनुअल भी चेक करें जैसे आजकल adanione.com)

- पसंद की टिकट काउंटर/बुकिंग वेबसाइट को सूची से छांट कर उस पर क्लिक करें, अब आप नई विंडो के माध्यम से उस वेबसाइट पर पहुँच जाएंगे।
- यहाँ पर हमने yatra.com को चुना है तो yatra.com पर आ चुके हैं।
- अब यहाँ यात्रा डॉटकॉम पर आपके द्वारा चुनी गई फ्लाइट का विवरण दिखाया जाएगा, दोबारा चेक करने के लिए। नीचे स्क्रॉल करने पर आपको ऐड-ओंस (add-ons) व अपनी जानकारी या यात्रियों की जानकारी भरने के ऑप्शंस दिए होंगे।
- नीचे स्क्रॉल करके यात्रियों, जिन के लिए टिकट बुक करना है उनका विवरण भर दें। विवरण में आपको उनका लीगल नाम (जो गवर्नमेंट आईडी जैसे आधार कार्ड आदि में दिया हो), उम्र, ईमेल आईडी और जन्मतिथि भरनी रहती है।
- इसके बाद स्क्रॉल करके संपर्क जानकारी भर दें। इसमें मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी भरनी रहती है।
- अब अगर आप एक्स्ट्रा डिस्काउंट पाने के लिए प्रोमो कोड लगाना चाहे या भागीदार हो तो, प्रोमो कोड की लिस्ट में से उपयुक्त कोड सेलेक्ट कर लें।
- अब फेयर डिटेल री-चेक कर लीजिये और उसके बाद यदि आप ट्रेवल इंश्योरेंस जैसे ऐड-ओंस लेना चाहें तो उन्हें भी सेलेक्ट कर लें।
- प्रोसीड टु पेमेंट (proceed to payment) पे क्लिक करें और ऑनलाइन पेमेंट कर दीजिए।

नोट: वैसे तो सीट सेलेक्ट करने व बुक करने का ऑप्शन बुकिंग वेबसाइट पर दिया होता है परन्तु यदि कभी वेबसाइट से प्राप्त बुकिंग टिकट पर सीट नंबर नहीं मिलता है तो जिस कंपनी की फ्लाइट है उसकी वेबसाइट पर जाकर पीएनआर नंबर के जरिए फ्लाइट से सीट बुक नंबर बुक कर लें अथवा कस्टमर केयर पे बात कर लीजिये।
- मन से भी तेज़ गति से क्या चलता है?
- बांग्लादेश अस्तित्व में कब आया, बांग्लादेश की आज़ादी की लड़ाई का इतिहास
- फोटोसिंथेसिस क्या होता है? फोटोसिंथेसिस इन हिंदी
- पानी गीला क्यों होता है? Paani Geela Kyun Hota Hai
सस्ते दामों में ऑनलाइन फ्लाइट टिकट बुक करने का तरीका क्या है?
सस्ते दामों में फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए आप टिकट की तुलना यानि ticket comparison वेबसाइट्स की सहायता ले सकते हैं।